Posts

Showing posts from May, 2018

छत्तीस को तिरसठ बनाना ....

Image
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है उनकी ऑग़ोश में सिर हो ये ज़रूरी तो नहीं ख़ामोश जौनपुरी ने जब शेर कहा था , हो सकता है कि वे बहुत दुःखी हों , मायूस हों , महबूब के मिलने की उम्मीद खो चुके हों। दर्द से कराह रहे हों। पता नहीं रात के किसी पहर नींद का ग़लबा उन पर हुआ हो और सो गये हों। उन्हें नींद की पड़ी हो , लेकिन दर्द का क्या , वो कैसे कम होगा। हो सकता है , नींद से कुछ कम हो , लेकिन उनकी(महबूब की , हमदर्द की , हमसफर की चाहे कोई हो जो दर्द बांटने वाला हो उसकी) आग़ोश में सिर होता तो शायद दर्द का एहसास यूँही कम हो जाता और नींद बोनस के रूप में मिल जाती। पिछले स्तंभ में मैंने एक दुर्घटना का ज़िक्र किया था। उसके बाद बहुत सारे अनुभव हुए। अनुभव चाहे मीठे हो , खट्टे हों , कडुवे या तीखे। एक लेखक के लिए उन अनुभवों की याद में अलग ही मिठास छुपी होती है। कहते हैं गुपत मार(अंदरूनी ख़राशें) कुछ देर बाद दर्द देने लगती है। इन खराशों ने दर्द के शिकार एक बिस्तर पर पड़े दो लोगों का आजीब हाल बना रखा है। एक के बाएँ और दूसरे के दाएँ बाज़ू में दर्द है। दर्द से बचने के लिए वैकल्पिक बाज़ू का

बहुत खूबसूरत है ये दुनिया...

Image
ग़ालिब ने कहा था- मौत का एक दिन मुअय्यन है नींद क्यों रात भर नहीं आती हो सकता है कि ग़ालिब के दिनों में लोग मौत के डर से रात-रात नहीं सोते होंगे , लेकिन आज लोग रात को दिन बनाने में लगे हुए हैं , बल्कि हज़ारों-लाखों की तादाद में लोग अपने हिस्से की रात दुनिया के दूसरे हिस्से के दिन को समर्पित कर रहे हैं। यह जानते हुए भी कि मौत के साथ ही सब कुछ ख़त्म हो जाएगा , लोगों ने दुनिया से मुहब्बत करना बंद नहीं किया है।  दुनिया में ज़िंदगी और मौत सबसे ज्यादा चर्चित विषय रहे हैं। या फिर सारी दुनिया इन्हीं दो मुद्दों के अतराफ घूमती है। पिछले दिनों एक बहुत बड़े हादसे में मौत के मूँह से बचकर निकल आया। कुछ देर के लिए तो लगा कि अब सबकुछ छोड़ छाड़कर उस वक़्त की तैयारी में लग जाऊँ जब दुनिया छोडने का कोई अफ़सोस न हो। ऐसा कुछ कर जाऊं कि... ज़िंदगी का हक़ अदा हो। अस्पताल , डाक्टर नर्सें , दवाइयाँ , रिश्तेदार , दोस्तों और साथियों की हमदर्दी और मिज़ाज़पुर्सी...पता नहीं और क्या क्या है , जिससे दुनिया फिर से अपने मोह का जाल लगातार फैलाती जा रही है। दुनिया के आकर्षण और मोह के बारे में