जमीन की जन्नत पर सचमुच के इंसान
इसमें पैसे की बात कहाँ से आयी? अचानक किया गया सवाल टैक्सी कैब से उतरने को तैयार हम चारों लोगों के लिए आश्चर्य में डालने वाला था। यह बात अगर कोई पैसे देने वाला कहे तो समझ में आती है, लेकिन अगर कोई टैक्सी कैब का ड्राइवर मुसाफिरों को अपनी मंज़िल पर छोड़ने के बाद कहें तो आश्चर्य होगा ही। हम सब हैरत से उस ड्राइवर के चेहरे को देखते रहे, जो हल्की सी मुस्कान चेहरे पर बिखेरे बिल्कुल सामान्य था और बार-बार ज़ोर देने के बाद भी पैसे लेने को तैयार नहीं हुआ। चार चिनार, डल लेक,श्रीनगर घटना ज़मीन की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर के मुख्य शहर श्रीनगर की सबसे मशहूर जगह डल झील के पास की है। पर्यटन स्थलों पर आम तौर पर जहाँ लोग पर्यटक की जेब से जितने ज्यादा पैसे निकल जाए निकालने को तैयार रहते हैं, वहाँ इस तरह कोई अगर आपके दिलो-दिमाग़ को झंझोड़ देने वाला मिल जाए तो लगता है कि ज़मीन पर अब भी सचमुच के इंसान रहते-बसते हैं। परी महल से डल गेट के बिल्कुल आखिरी कोने पर चिनार पार्क तक कोई अपनी टैक्सी कैब में चार यात्रियों को छोड़े, वह भी ऐसे समय जब सुबह-सुबह कोई ऑटो रिक्शा, सरकारी बसें या टैक्सियाँ सड़क पर आसानी स...