Posts

Showing posts from November, 2017

हैदराबाद मेट्रो ... सत्रह साल पहले खुली आँखों से देखा हुआ एक ख़्वाब

Image
हैदराबाद मेट्रो रेल के ट्रायल रन में कुछ देर का सफर करते हुए यादों का सिलसिला अचानक सोलह-सत्रह साल पहले की एक सुबह तक पहुँच गया और कई सारी यादें ताज़ा होती गयीं। आज हैदराबाद ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग हैदराबाद मेट्रो के बारे में जानते हैं और इस ब्लॉग को लिखने के चौथे दिन यानी 29 नवंबर की सुबह हज़ारों लोग इसमें सफर करने लगेंगे, लेकिन जिस दिन इसका ख़्वाब एक शासक की आँखों में पहली बार उभर आया था, वहाँ किस्मत ही कहिये कि मैं एक युवा पत्रकार के रूप में मौजूद था और मेरे साथ थे दि हिंदू के पत्रकार रविकांत रेड्डी और वे शासक थे चंद्रबाबू नायुडू। हैदराबाद मेट्रो नागोल स्टेशन पर बात साल 2001 के एक सुबह की है। तत्कालीन आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडू अपनी खास बस में कुछ पत्रकारों को साथ लेकर निकले थे। मैं और रविकांत रेड्डी भी उनके साथ थे। आज के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव उस समय बाबू की कैबिनेट में टूरिज़्म मिनिस्टर हुआ करते थे और कृष्णा यादव लेबर मिनिस्टर। ये दोनों मंत्री भी उस दिन साथ में थे। उन दिनों अभी इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरे इतने आम नहीं हुए थे। फोटोग्राफर...