Posts

Showing posts from October, 2025

दिल हूम हूम करे.. आइसक्रीम का स्वाद और भूकंप के झटके

Image
गुवाहाटी हवाई अड्डे के डिपार्चर वाले हिस्से में कुर्सी पर बैठा मैं अपने विमान के आने का इंतज़ार कर रहा था कि अचानक फर्श कंपकंपाने लगा। कुछ ही सेकंड में वह कंपकंपाहट तेज़ हुई और ऐसा महसूस हुआ कि कोई पकड़कर इमारत को ज़ोर से हिलाने की कोशिश कर रहा है। सिर्फ कोशिश...पहले दिमाग़ में यही आया कि कोई विमान शायद इमारत के नीचे घुस गया है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में समझते देर नहीं लगी कि कुछ बड़ा हुआ है। कुछ लोग कुर्सियों से उठकर भागने लगे। हालाँकि कुछ ही सेकेंड बाद कंपकंपाहट कम हुई और लोग घबराहट में ही सही जहाँ तहां सहम गये और अपनी कुर्सियों पर आ बैठे। सब अपने रिश्तेदारों और नजदीकी मित्रों से सेलफोन पर उस घटना की सूचना देकर कुशमंगल पूछने लगे। 14 सितंबर (2025, शाम के लगभग 5 बज रहे थे।   मुख्यमंत्री के मेहमान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के मेहमान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक विशेष प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए गुवाहाटी की यात्रा का इस तरह अजीब परीस्थितियों में समाप्ति को पहुँचना, था तो कुछ अजीब सा, लेकिन ऐसा था तो था, अब भला उसे कौन बदल सकता है। ...