Posts

Showing posts from July, 2019

तेज़ी से बदल रहा है पर्यटन- युवराज पाडोले

Image
सप्ताह का साक्षात्कार.... युवराज पाडोले मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के उप - निदेशक हैं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का अच्छा अनुभव रखते हैं। उनका जन्म मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले में हुआ। उन्होंने स्थानीय मॉडल स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के बाद रसायन शास्त्र और भाषाविज्ञान में अलग-अलग स्नातकोत्तर की डिग्रियाँ प्राप्त कीं और जनसंचार में स्नातक तथा सल्जबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेज्मेंट आस्ट्रेलिया से पर्यटन प्रबंधनन में स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की। वे मध्य प्रदेश सरकार में सहायक सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए और बीते तीन दशकों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अब उपनिदेशक पद का कार्यभार संभावल रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन रोड शो में भाग लेने के लिए हैदराबाद आये थे। इस अवसर पर उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश यहाँ प्रस्तुत हैं। आम तौर पर मध्यप्रदेश में पर्यटन का मौसम अक्तूबर से मार्च तक होता है , लेकिन आप मानसून के दौरान भी प्रयटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं , क्या चीज़ें हैं , जिसे देखने पर्यटक मानसून के दौरान आ सकते हैं ? मध्यप्रदेश मे...