फिर वो कौन था जो इतनी देर बोलता रहा
फिर वो कौन था जो इतनी देर बोलता रहा --- कायनात में सबसे अहम जितनी चीज़ें हैं , उनमें से सांसों के बाद अगर कोई सब से ज़रूरी चीज़ है तो वह .. लप़्ज़ है , लेकिन कभी - कभी एक और चीज़ उस पर भारी पड़ जाती है और वह है ख़ामोशी। किसी ने शायरी के बारे में कहा है कि यह दो लप़्ज़ों के बीच की ख़ाली जगह है। कहते हैं , कुछ कहने से ज्यादा त़ाकत ख़ामोश रहने में लगती है। शायरी ने भी ख़ामोशी के कई राज़ ख़ोले हैं। कहे हुए लप़्ज़ों को समझने के लिए न कहे हुए पर ज़्यादा ध्यान देने का फ़न भी दुनिया ने शायद शायरी से ही सीखी है। दो लोग बिना कुछ कहे , किस तरह सब कुछ कह जाते हैं , इसकी मिसाल देते हु गुलज़ार कहते हैं - ख़ामोशी का हासिल भी एक लंबी - सी ख़ामोशी है उन की बात सुनी भी हमने अपनी बात सुनाई भी ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लम्हे भी आते हैं , जहाँ कोई हमारी ख़ामोशी पढ़ लेता है और हम उसके इस तरह अपने को पढ़ने से चौंक जाते हैं। फिर हम भी उसकी ख़ामोशी को पढ़ने लगते हैं। उसके बाद लप़्ज़ों का कारोबार भी इसी ख़ामोशी के पेट से पैदा होता है। और लप़्ज़ आवाज़ के बाज़ार में गुम हो जाते हैं। यूँ तो कह...